Headlines
Loading...
यूपी: प्रयागराज में 470 भवन स्वामियों ने 31 मार्च तक बकाया गृहकर ओटीएस का जमा करने का दिया अवसर।

यूपी: प्रयागराज में 470 भवन स्वामियों ने 31 मार्च तक बकाया गृहकर ओटीएस का जमा करने का दिया अवसर।


उत्तर प्रदेश। प्रयागराज के लोगों की सुविधा के लिए बकाया गृहकर जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है। इस योजना का लाभ एक सप्ताह में 470 भवन स्वामियों ने ली। इन भवन स्वामियों को ब्याज में 28,36,887 रुपये की छूट मिली। नगर निगम के कोष में 48,38,953 रुपये जमा भी हुए। ओटीएस के संबंध में आदेश 27 दिसंबर को हो गया था लेकिन, निगम ने सुविधा का लाभ एक जनवरी से देना शुरू किया। योजना 31 मार्च तक लागू रहेगी।

वहीं ओटीएस योजना में 71 हजार से ज्यादा भवन स्वामी शामिल हैं। 200 वर्ग गज तक की दुकानें और 230 सरकारी भवनों को भी इसका लाभ मिलेगा। योजना का लाभ सात जोन क्षेत्रों के भवन स्वामियों ही ले सकेंगे। झूंसी जोन के भवन स्वामी अभी गृहकर के दायरे में नहीं आए हैं, जिसकी वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।

किस जोन में कितने भवन स्वामियों को मिली कितनी छूट। 

1. जोन एक खुल्दाबाद-103 -6,31,205,  2. जोन दो मुट्ठीगंज- 78- 3,92,187, 3. जोन तीन कटरा- 88 - 12,08,581, 4. जोन चार अल्लापुर- 67 - 7,62,148, 5. जोन पांच अल्लापुर- 44 - 5,39,202, 6. जोन छह टीपीनगर- 83 - 5,66,744, 7. जोन सात फाफामऊ- 07 - 26,997,

वहीं दूसरी तरफ़ नगर निगम के मुख्‍य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र कहते हैं कि ब्याज में शत-प्रतिशत छूट है। भवन स्वामी बकाया गृहकर आनलाइन भी जमा कर ब्याज में छूट का लाभ ले सकते हैं।