Headlines
Loading...
पंजाब: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट्स रद होने से यात्री हुए परेशान।

पंजाब: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट्स रद होने से यात्री हुए परेशान।


पंजाब। चंडीगढ़ में खराब मौसम एक बार फिर विमानन यात्रियों के लिए परेशानी बन रहा है। धुंध की वजह से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंगलवार को पांच फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर सकी और उन्हें रद करना पड़ा। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को एयरपोर्ट शेड्यूल में शामिल पांच फ्लाइट्स का धुंध की वजह से संचालन नहीं हो पाया। इन फ्लाइट्स में दो फ्लाइट्स दिल्ली की थी, जबकि एक -एक फ्लाइट अहमदाबाद, मुंबई, और बेंगलुरू की थी।

वहीं यह फ्लाइट्स चंडीगढ़ नहीं पहुंची, जिस वजह से इन्हें रद कर दिया। फ्लाइट्स का संचालन नहीं होने से इन फ्लाइट्स से जाने वाले यात्रियों को खासे परेशान हुए। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है। इसलिए उन्हें समझना होगा कि इस तरह के फैसले उनकी सुरक्षा के मद्देनजर लिए जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूदा इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम कैट- 2 के सहारे फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। कैट टू की मदद से न्यूनतम 350 मीटर की विजिबिलिटी पर लैंडिंग हो सकती है। सामान्य दिनों में कैट टू के सहारे फ्लाइट्स का संचालन में कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन दिक्कत विंटर सीजन धुंध ज्यादा पड़ने की वजह से फ्लाइट का शेड्यूल बिगड़ जाता है।

वहीं कैट थ्री इंस्टॉलेशन के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने बकायदा इसकी डेडलाइन भी तय कर दी गई थी। रनवे विस्तार का काम पूरा होने के साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया था कि अक्टूबर 2019 तक कैट-3 इंस्टॉल कर दिया जाएगा। यह पहली डेडलाइन थी। दूसरी डेडलाइन दिसंबर 2019 दी गई। तीसरी डेडलाइन अक्टूबर 2020 दी गई। बावजूद इसके जमीनी हकीकत यह है कि अभी कैट 3 इंस्टालेशन का काम शुरू नहीं हो पाया है।

वहीं चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि कैट थ्री इंस्टॉलेशन का अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। दरअसल इसके इंस्टॉलेशन के एयरपोर्ट को छह महीने के लिए बंद करना पड़ेगा। जो काफी लंबा समय है, इसी वजह से इसके इंस्टॉलेशन में का काम शुरू नहीं हो पाया है। 

वहीं उन्होंने बताया कि अभी रनवे के पैरलल टैक्सी ट्रैक पर एप्रोच लाइट्स लगाई है। इनके लगने से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लैंडिंग कैपेसिटी बढ़ी है। एयरपोर्ट को विकसित करने का काम निरंतर चल रहा है। हमारी कोशिश है कि जल्द एयरपोर्ट पर कैट थ्री इंस्टॉल हो।