Headlines
Loading...
हरियाणा: फिरोजपुर झिरका शहर में एक साल के भीतर बिजली चोरी के मामलों में वसूला 50 लाख का राजस्व।

हरियाणा: फिरोजपुर झिरका शहर में एक साल के भीतर बिजली चोरी के मामलों में वसूला 50 लाख का राजस्व।


हरियाणा। फिरोजपुर झिरका शहर में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में निगम ने योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू कर दिया है। बारिश और तेज हवा से बार-बार बाधित होती बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लाइनों की मरम्मत की जा रही है। लाइन सही होने पर लोकल फाल्ट भी नहीं आएगा। इससे लाइनलास की समस्या भी कम हुई है। 

वहीं निगम द्वारा चोरी रोकने के लिए बनाई गई टीमें भी क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ रही हैं। छापेमारी से लाइनलास की समस्या काफी हद तक कम हुई है। बिजली निगम के एसडीओ लियाकत अली ने बताया कि एक साल के भीतर काफी चोरी के मामले पकड़े गए। करीब 50 लाख से अधिक का राजस्व चोरी के मामलों से वसूल किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ़ फिरोजपुर झिरका शहर में इस समय बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सबसे बेहतर है। ऐसा यहां कई सालों बाद देखने को मिला है। वर्तमान में शहर में करीब 23 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति की जा रही है। फिरोजपुर झिरका डिविजन के अंतर्गत पड़ने वाले अगोन, बसईमेव, हिरवाड़ी में बने सब स्टेशनों से भी ग्रामीणों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। 

वहीं दूसरी तरफ़ उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति होने से निगम को राजस्व भी पूरा प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में निगम द्वारा पुराने खंबे व तारों को बदलने का काम किया जा रहा है। कई दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा है। बिजली के तारों, खंभों को बेहतर किया जा रहा है। तेज हवा तथा बारिश होने पर भी बिजली नहीं जाएगी।