UP news
कानपुर : थाना चकेरी पुलिस ने बसपा नेता के रिश्तेदार की कार से पकड़ी 50 लाख से अधिक रूपए
कानपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कानपुर पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने बसपा नेता के रिश्तेदार की कार से 50 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है. जांच के दौरान आयकर निदेशालय की टीम मौजूद रही.
मामला थाना चकेरी क्षेत्र का है. यहां फ्लाइंग स्कॉट ने जनपद उरई के थाना बजरिया निवासी आमीन राईन की गाड़ी को पकड़ा. लखनऊ के नंबर पर पंजीकृत कार को फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने रामादेवी चौराहे से पकड़ा.
टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली. फ्लाइंग स्कॉट टीम की सूचना पर आयकर जांच निदेशालय की टीम मौके पर पहुंची. इस पर कार को थाना चकेरी ले जाया गया, जहां देर रात तक नकदी के बारे में आमीन राईन से पूछताछ की जा रही थी.
बड़ी मात्रा में रुपये मिलने पर आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई. टीम ने नकदी की जांच की. जब आमीन राईन से नकदी से जुड़े कागजातों के बारे में पूछताछ की गई तो वह बगले झांकने लगे. इस वजह से आयकर टीम ने नकदी जब्त कर ली साथ ही जीएसटी टीम को सूचना दे दी.