Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ सरोजनीनगर में 50 लाख उधारी मागने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की अभियुत को मिली धमकी।

यूपी: लखनऊ सरोजनीनगर में 50 लाख उधारी मागने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की अभियुत को मिली धमकी।


लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में व्यवसायी से परिचित ने 50 लाख रुपये उधार लिए। काफी प्रयास से बाद पांच लाख रुपये वापस कर बचे हुए रुपये की आरोपित ने चेक थमा दी। पीड़ित ने बैंक में चेक लगायी तो चेक बाउंस हो गया। शिकायत करने पीड़ित घर पहुंचा तो पता लगा कि आरोपित की मौत हो चुकी है। 

वहीं आरोपित के परिजनों ने पैसे देने से इनकार कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर एसीपी कृष्णानगर पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच- पड़ताल कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ़ सरोजनीनगर के कबीर मार्ग प्ले स्क्वॉयर स्थित अरुणाचलम अपार्टमेंट में संजय बत्रा ने बताया कि एलडीए कालोनी मानसरोवर योजना सेक्टर-पी निवासी जगदीश कुमार तिवारी ने कई बार में उनसे 50 लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय बीतने के बाद जगदीश ने पांच लाख रुपये ही वापस किये। साथ ही बचे रुपये की कुछ समय बाद की चेक थमा दी। 

बता दें कि वहीं संजय ने चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसी बीच उन्हें पता लगा की जगदीश का देहांत हो गया है। संजय सभी चेकों को लेकर मृतक की पत्नी शशि प्रभा व तीन बेटियां दिव्या, नित्या और प्रज्ञा से मिला। इस पर सभी ने रुपये वापस करने से मना कर दिया। मां-बेटियों ने धमकाते हुए कहा कि रुपये मांगने दोबारा आए तो फर्जी मामले में फंसवा देंगे। 

वहीं पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पीड़ित संजय ने बीते 6 जनवरी को एसीपी कृष्णानगर से मुलाकात कर आपबीती बतायी। एसीपी के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने शशि प्रभा व उनकी तीनों बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।