Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सिर्फ 50 मरीज ही देखे जाएंगे।

यूपी: वाराणसी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सिर्फ 50 मरीज ही देखे जाएंगे।

                         Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब सिर्फ 50-50 मरीज ही देखे जाएंगे। वह भी आनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले। हालांकि यह निर्देश आम व गरीब मरीजों पर ही लागू हाे रहा है। बीएचयू के स्टाफ व छात्रों के आनलाइन से मुक्त रखा गया है। 

वहीं गुगल प्ले स्टोर पर जाकर एसएसएच आइएमएस बीएचयू- सर सुंदरलाल हास्पिटल के नाम से एप डाउनलोड करना होगा। इसी के माध्यम से आप घर बैठे भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतिविभाग 25 विद्यार्थी व स्टाफ डाक्टर से दिखा सकते हैं। वैसे सभी को कोरोना निटेगिव रिपोर्ट के बाद ही अस्पताल में प्रवेश दिया जाएगा। 

वहीं रिपोर्ट भी 24 घंटे के अंदर की होनी चाहिए। इलेक्टिव ओटी भी अब 50 प्रतिशत ही की जाएगी। वहीं सभी विभागों को टेलीमेडिसिन परामर्श के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है।