UP news
यूपी: वाराणसी में कोरोना संक्रमण के 520 नए संक्रमित, पाजिटिव की संख्या बढ़कर 4588 हुई। .
वाराणसी। बीते 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण दर में मामूली कमी आई है। कल जहां यह दर 10.67 फीसद थी, वहीं शनिवार को यह 0.47 फीसद की कमी के साथ 10.20 फीसद हो गई। इसी के साथ चौबीस घंटे में 5097 लोगों की मिली जांच रिपोर्ट में 520 पाजिटिव मिले। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 45888 तक पहुंच गई।
वहीं इनमें दो मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जबकि 106 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक भी हो गए। इस तरह अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 16 तो जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 4076 हो गई है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बीते 24 घंटों में 5995 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। शाम तक 5097 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। अब तक कुल 249842 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें 242932 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ डा. चौधरी ने बताया कि अभी तक होम आइसोलेशन में कुल 402 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमित होने वालों में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिना आवश्यकता के बाहर न निकलें, जिसे भी बाहर निकलना हो, वह मास्क अवश्य लगाएं। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें, एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रहें। किसी भी प्रकार का लक्षण खांसी, बुखार, नाक बहने का लक्षण मिलने पर जांच अवश्य कराएं।
वहीं मदद व जानकारी के लिए काल करें इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टोल फ्री नंबर- 1077 या 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944, 0542-2720005 एंबुलेंस या अस्पताल में भर्ती के लिए काल करें मोबाइल नंबर - 7307413510