Headlines
Loading...
यूपी : बसपा सुप्रीमो मायावती ने जन्मदिन पर पहले चरण की 53 सीटों पर बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी

यूपी : बसपा सुप्रीमो मायावती ने जन्मदिन पर पहले चरण की 53 सीटों पर बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी

लखनऊ : बीएसपी चीफ मायावती का आज 66वां जन्मदिन है. इस अवसर उन्होंने पहले चरण के उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों में से 53 सीटों पर अपना प्रत्याशियों की घोषिणा भी किया ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले चरण की पांच बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का मतदान 10 फरवरी को है. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि चूंकि वह पार्टी का काम देख रही हैं इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
बसपा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन को 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने कहा, दलित महापुरुषों को याद किया. मायावती ने कहा कि उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में सादगी से मनाया जा रहा है. जातिवादी, साम्प्रदायिक सोच वाली सरकारों ने बसपा की जनप्रिय, दलित हितों वाली योजनाओं को रोक दिया. ब्राह्मणों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के साथ बसपा अन्याय नहीं होने देगी. सरकार आने पर कानून का राज होगा. हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे. 2022 नया साल उम्मीदों भरा और जनकल्याणकारी साबित होगा. चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने पर देश में हालाद बदलेंगे. बीएसपी इस बार सत्ता में आएगी और हर वादा पूरा करेगी.