Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ समेत तेजस रेल में सफर करने वाले 544 यात्रियों को 1.36 लाख रुपये देगा आइआरसीटीसी।

यूपी: लखनऊ समेत तेजस रेल में सफर करने वाले 544 यात्रियों को 1.36 लाख रुपये देगा आइआरसीटीसी।


लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काेहरे के कारण शुक्रवार को कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस दो घंटे लेट हो गयी। इस ट्रेन के लेट होने पर आइआरसीटीसी यात्रियों को मुआवजा देगा। दरअसल शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस अलीगढ़ और गाजियाबाद के बीच कोहरे में फंस गयी। 

वहीं इस कारण ट्रेन नई दिल्ली दोपहर 12:25 की जगह 2:19 बजे पहुंची। वापसी में तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से शाम 4:59 बजे चली। यह ट्रेन नई दिल्ली से तो 1:19 घंटे की देरी से रवाना हुई। लेकिन कानपुर आने तक 2:44 घंटे और लखनऊ जंक्शन रात 12:55 बजे 2:50 घंटे की देरी से पहुंच सकी।

वहीं नई दिल्ली से लखनऊ आ रही तेजस एक्सप्रेस में 544 यात्री सफर कर रहे थे। नियम के अनुसार भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) यात्रियों को 250 रुपये मुआवजा देगा। आइआरसीटीसी इन यात्रियों को 1.36 लाख रुपये का रिफंड करेगा। देर से लखनऊ आने के कारण शनिवार सुबह तेजस एक्सप्रेस एक घंटा देरी से नई दिल्ली रवाना हो सकी। 

वहीं इसके अलावा शनिवार सुबह लखनऊ में 1:10 घंटे, नई दिल्ली लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक घंटा, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट बरेली से लखनऊ के बीच 2:35 घंटे लेट हो गयी। जबकि दून एक्सप्रेस 1:30 घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस सवा एक घंटे, कृषक एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से लखनऊ आयी।

वहीं दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर की ट्रेनों का संचालन दो दिन प्रभावित रहेगा। दिल्ली में 23 को फुल ड्रेस रिहर्सल है जबकि 26 को गणतंत्र दिवस परेड होगी। रेलवे बोर्ड ने परेड के दौरान अपनी ट्रेनों को रोकने के आदेश दिए हैं। 

वहीं परेड के चलते 23 व 26 जनवरी को ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस, 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस, 15128 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12523 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोका जाएगा।