Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में इंदौर की तर्ज पर लगेगा नाइट बाजार: वहीं 55 दुकानो में छह करोड़ की आएगी लागत।

यूपी: वाराणसी में इंदौर की तर्ज पर लगेगा नाइट बाजार: वहीं 55 दुकानो में छह करोड़ की आएगी लागत।


वाराणसी। इंदौर की तर्ज पर वाराणसी में भी नाइट बाजार लगेगा। कैंट स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को 24 घंटे ठेलों पर सुविधाएं मिलती हैं जिसे स्मार्ट सिटी के तहत व्यवस्थित किया जाएगा ताकि इंदौर की तरह यहां भी रात में बाजार का लोग लुत्फ उठाएं और बनारसी व्यंजन चख सकें।

वहीं दूसरी तरफ़ वाराणसी चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे इसे छह करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा। 55 दुकानों का निर्माण होगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस होगी। सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि चौकाघाट के नीचे चल रहा काम मार्च तक पूरा होगा। 

वहीं फूड कोर्ट, ग्रीन एरिया सहित होंगे कई काम कैंट स्टेशन के सामने फूड कोर्ट और ओपेन कैफे बनाया जाएगा। रोडवेज बस स्टैंड के सामने वेटिंग एरिया, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल की व्यवस्था होगी। अंधरापुल से पहले पार्किंग क्षेत्र बनाया जाएगा। इससे स्टेशन और रोडवेज तक लोगों को वाहन पार्क करने में आसानी होगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे स्कल्पचर लोगों में आकर्षण का केंद्र होगा। इसके जरिये पर्यटकों को बनारस की संस्कृति देखने को मिलेगी। वहीं पुल के नीचे आई लव बनारस लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। जो शहर वासियों के साथ ही पर्यटकों में भी आकर्षण का केंद्र होगा।