Headlines
Loading...
उत्तराखंड: डोईवाला में 55 पेटी शराब के साथ एक  हुआ गिरफ्तार, एसओजी और पुलिस टीम ने चलाया संयुक्त अभियान।

उत्तराखंड: डोईवाला में 55 पेटी शराब के साथ एक हुआ गिरफ्तार, एसओजी और पुलिस टीम ने चलाया संयुक्त अभियान।


डोईवाला। कोतवाली डोईवाला और ऋषिकेश एसओजी की टीम ने कोतवाली क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। डोईवाला के दूधली तिराहे से चेकिंग के दौरान छोटा हाथी वाहन से अंग्रेजी शराब की 55 पेटी बरामद की है। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।

वहीं एसओजी और पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस शराब को बांटने के लिए लाया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि एसओजी ऋषिकेश एवं डोईवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 55 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। 

वहीं आरोपी की पहचान सुमित गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र किशन निवासी सिंगल मंडी कुसुम बिहार कोतवाली नगर देहरादून के रूप में हुई। शराब के साथ ही वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। विकासनगर सहसपुर थाने की पुलिस ने धर्मावाला चौक पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को पकड़ा है। आरोपित के पास से 10 ग्राम स्मैक, 10 किलो डोडा पोस्त, 4 किलो डोडा पाउडर बरामद किया गया। आरोपित साजिद निवासी ग्राम ढालीपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।