Bihar News
बिहार: कटिहार जिले में कोरोना संक्रमण के 66 नये संक्रमित मरीज़ आज मिले।
बिहार। कटिहार जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दो दिनों में उछाल देखा गया। बुधवार को कोरोना के 32 केस सामने आए थे। गुरूवार को 66 नए मामले सामने आए। एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए 66 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच केलिए भेजा गया है।
वहीं जिले में सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर किशोरियों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के आयु के किशोरों को टीका देने को लेकर अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। गुरूवार को दो लाख किशोर किशोरियों को कोरोना का टीका दिया गया। जिला मुख्यालय में छह विद्यालय को टीकाकरण सत्र स्थल तथा विभिन्न प्रखंडों में 30 कुल 36 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना वायरस को लेकर हर व्यक्ति को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान से विश्वभर में हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात यह मानी जा रही है कि ओमिक्रान डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है। लेकिन इसका संक्रमण तेजी से फैलता है। डा. लक्ष्मण कुमार ने कहा कि कोरोना से लोगों को डरना नहीं, बल्कि इससे लड़ना है। टीकाकरण के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन संक्रमण से बचने का मजबूत हथियार है।
वहीं इससे संबंधित किसी तरह कर संदिग्ध लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। लोगों को जीवन शैली में भी बदलाव किए जाने की जरूरत है। रोजाना व्यायाम और बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइज करने की आदत डालनी होगी। घर से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि गर्म भोजन एवं गर्म पानी का ही उपयोग करें। साग, सब्जी व फल का अधिक से अधिक सेवन करें।
बता दें कि वहीं विटामीन सी,डी एवं जिक टेबलेट से भी शरीर में पतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जाड़ के मौसम में सर्दी, जुकाम आम बात है। लेकिन इससे बचने के लिए भी विशेष तौर पर सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्दी,खांसी, बुखार व सिरदर्द तीन दिन तक लगातार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। इस दौरान अपने घर में भी आइसोलेट रहें। हलांकि हर सर्दी जुकाम कोरोना नहीं होता।