UP news
यूपी: वाराणसी में कम वोटिंग वाले बूथ हुए चिह्नित, इस बार 70 फीसद से अधिक वोटिंग का होंगा लक्ष्य।
वाराणसी। प्रशासन की ओर से इस बार विधानसभा चुनाव में 70 फीसद से अधिक वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। बताया जा रहा है कि विद्वतजनों की नगरी काशी में मतदान कम होने को लेकर आयोग ने वाराणसी में निर्वाचन की तैयारी बैठक के दौरान अफसरों को घेरा था व सवाल किया कि आखिर यहां मतदान कम क्यों होते हैं। बहरहाल, प्रशासन ने जो भी जवाब दिए हो लेकिन इस बार सबसे कम वोटिंग वाले बूथों को चिह्नित कर लिया है। व्यापक रूप से अभियान चलाने का प्लान बनाया गया है। स्वीप की तरफ से इसकी तैयारी हो रही है।
वहीं बीते वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां 57.35 फीसद वोटिंग हुई थी। इसमें पुरुष 57.92 फीसद व महिला 56.64 फीसद वोटिंग की थीं। इसी प्रकार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां कुल 58.33 फीसद मतदान हुआ था। इसमें पुरुष वोटर 59.36 फीसद तो महिला 57.04 फीसद रहीं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 61.62 फीसद मतदान हुआ था। इसमें 60.94 फीसद पुरुष व 62.46 फीसद महिलाओं ने वोटिंग की थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 58.80 फीसद मतदान हुआ था। इसमें पुरुष वोटर की संख्या 59.88 फीसद व महिला वोटर 57.48 फीसद शामिल रहीं। यानी अधिकतम 62 फीसद से अधिक वोटिंग नहीं हुई।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सबसे कम वोटिंग कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय कला संकाय में बने बूथ संख्या 366 पर सबसे कम 21.24 फीसद वोटिंग हुई थी। इसके बाद बूथ संख्या 40 पूर्व रेलवे जनता विद्यालय छित्तूपुर में 27.04 फीसद व बूथ संख्या 398 प्राथमिक विद्यालय पूर्वाेत्तर रेलवे स्टेडियम कालोनी में 30.67 फीसद वोटिंग हुई थी। यह तीनों बूथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में है।