Headlines
Loading...
उत्तराखंड: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मोदी की टोपी से कांग्रेस को राजनीति का हुआ अंदेशा।

उत्तराखंड: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मोदी की टोपी से कांग्रेस को राजनीति का हुआ अंदेशा।


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के पांचवें विधानसभा चुनाव के मौके पर राजनीति को गर्मा दिया है। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में मुख्य समारोह में ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी पहनी। कांग्रेस को इसमें राजनीति नजर आ रही है।

वहीं प्रतीकों की राजनीति के सिद्धहस्त प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का असर उत्तराखंड में महसूस होने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ब्रह्म कमल और उत्तराखंडी टोपी की पहचान राष्ट्रीय है। प्रधानमंत्री ने इसे पहना खुशी की बात है। उम्मीद है कि उन्होंने इसे सिर्फ राज्य में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं पहना होगा। आगे भी यूं ही यह टोपी प्रधानमंत्री पहनना जारी रखेंगे।

वहीं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा उनके खिलाफ किसी भी तरह जांच बैठा सकती है। भाजपा बदले की भावना से काम करती है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में वापसी कर चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह अंदेशा जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश में यही किया है। सत्ताधारी दल को लगता है कि षडयंत्र में फंसाकर, झूठे आरोप लगाकर और ईडी-सीबीआइ का डर दिखाकर किसी को भी दबाया जा सकता है। उनके साथ भी ऐसा हो सकता है।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने बगैर डरे कांग्रेस का दामन थामा है। आज समय भले ही भाजपा का हो, लेकिन कल हमारा होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री के रूप में जो भी काम किया है, उस पर मुख्यमंत्री की मुहर है।