Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में सौ फीसद से अधिक कोविड की पहली डोज का आंकड़ा, 74 फीसद किशोर हुए वैक्सीनेटेड।

यूपी: वाराणसी में सौ फीसद से अधिक कोविड की पहली डोज का आंकड़ा, 74 फीसद किशोर हुए वैक्सीनेटेड।

                       Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। टीकाकरण के मामले में बनारस ने बाजी मार ली है। जिले में शनिवार तक पहली डोज लक्ष्य से .9 फीसद तक लगा दी गई। यह आंकड़ा 100.9 फीसद तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी डोज 66.5 और 74.4 फीसद किशोरों को भी कोरोनारोधी टीकाकरण हो गया। जबकि 1,130 लोगों ने प्रीकाशनरी टीका लगवा लिया है। टीका लगने के बाद अब दूसरी डोज को लेकर पूर्वांचल में जोर दिया जा रहा है। 

वहीं दरअसल सौ फीसद से अधिक का आंकड़ा वह है जो गैर बनारसी लोगों की ओर से वैक्‍सीन लेने का है। इस लिहाज से वाराणसी सहित पूर्वांचल में वैक्‍सीनेशन की दर कहीं बेहतर है। जबकि, बलिया जिले में कोरोना वैक्‍सीन का दर पूर्वांचल में सबसे कम होने की वजह से अब यहां पर केंद्रित किया जा रहा है।  

वहीं दूसरी तरफ़ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि टीकाकरण महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में शनिवार को जिले में 36,831 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 3,129 किशोर-किशोरी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 570 सत्रों में 11,061 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 24,640 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। 15 से 17 वर्ष के 3,129 किशोरों, 18 से 44 वर्ष के 23,781 तथा 45 से 59 वर्ष के 5,731 एवं 60 वर्ष से ऊपर के 3,021 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीएस राय ने बताया कि रविवार को जिले में 10 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसमें समस्त आठों ब्लाकों के ब्लाक स्तरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित दो विशेष टीकाकरण केंद्र सिगरा स्टेडियम एवं एलटी कालेज में टीकाकरण सत्र चलेंगे। जिन लोगों ने पहली डोज लगवा ली है वह समय से दूसरी डोज भी अवश्य लगवा लें। जिन लोगों ने दोनों डोज लगवा ली हैं, वह समय से प्रीकाशनरी डोज लगवा लें।