
लखनऊ: यूपी में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी सरगर्मी दिखाई भी देने लगी है. हर पार्टी के नेता जनता को अपने पाले में करने में लगे हैं. यही कारण है कि लगभग सभी पार्टियां एक के बाद एक धड़ाके से रैली, जनसभाएं और यात्राएं कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोरोना एक बार फिर भयावह हो गया है. ऐसे में 9 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की लखनऊ में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है.
साथ ही सूत्रों का कहना है कि मौसम विभाग ने 8-9 जनवरी को लखनऊ में बारिश की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि बारिश और कोरोना के बढ़ते केसों के चलते रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है.