Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में 90 हजार में से सिर्फ ढाई हजार बंटे टैबलेट-स्मार्टफोन, योजना पर पड़ा दिख रहा कोरोना का साया।

यूपी: वाराणसी में 90 हजार में से सिर्फ ढाई हजार बंटे टैबलेट-स्मार्टफोन, योजना पर पड़ा दिख रहा कोरोना का साया।


वाराणसी। जिले के जगतपुर पीजी कॉलेज के दो सौ विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए। इसके बाद 10 से 16 जनवरी तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया। 

वहीं काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद ही वितरण प्रक्रिया आरंभ होगी। फिलहाल सूची में जिन छात्रों के नाम दर्ज नहीं हैं या छूट गए हैं उनके नाम जोड़े जा रहे हैं।

वहीं विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना पर कोरोना संक्रमण की छाया पड़ गई है। वाराणसी में 90 हजार से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने के लिए सूची तो तैयार है, लेकिन अभी तक लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों को ही वितरित किया गया है।

वहीं कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में अवकाश हो गया है। इसके कारण टैबलेट व स्मार्टफोन के वितरण का काम भी ठप चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण की शुरुआत की थी।