Headlines
Loading...
यूपी : ऐशबाग चौकी पुलिस ने 900 ग्राम चरस के साथ नशीले पदार्थों के तस्कर को किया गिरफ्तार

यूपी : ऐशबाग चौकी पुलिस ने 900 ग्राम चरस के साथ नशीले पदार्थों के तस्कर को किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में शनिवार देर शाम पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव और पुलिस उपाधीक्षक संजीव सिन्हा के कुशल नेतृत्व तथा पर्यवेक्षण में ऐशबाग चौकी थाना चारबाग जीआरपी पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म नंबर 03 पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर देखभाल और शांति व्यवस्था , चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें अभियान के दौरान एक संदिग्ध अभियुक्त मो० शरीफ़ ( ४२ वर्षीय ) मादक पदार्थ 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ़्तार किया गया। 

वहीं पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद सिद्दीक गांव खुनियाव , पथारी जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। वहीं ऐशबाग पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह ने KESHARI NEWS NETWORK TEAM को बताया कि पकड़े गए इस अभियुक्त द्वारा उन्हें एक लाख रुपए की मोटी रकम रिश्वत देने के कोशिश की गई थी , जिसमें रिश्वत को अस्वीकार करते हुए नशीले पदार्थों के तस्कर मो० शरीफ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए तस्कर को छोड़ने के लिए उच्च स्तरीय विभागीय अधिकारियों द्वारा उन पर दबाव बनाया गया तथा उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। 
 
वहीं इस दौरान सघन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह , हेड कांस्टेबल इंद्रमल यादव , कांस्टेबल नीरज सिंह , कांस्टेबल गणेशदत्त चतुर्वेदी शामिल रहें ।