
UP news
यूपी: वाराणसी के परिषदीय स्कूलों में भीषण ठंड में भी 93122 छात्रों को नहीं मिली स्वेटर और पोशाक की धनराशि।
वाराणसी। जनपद में ठंड का प्रकोप अब चरम पर है। ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में परिषदीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के अध्ययनरत 93122 छात्र-छात्राओं को अभी तक पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा की राशि नहीं मिल सकी है।
वहीं बीते पांच नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी योजना की शुरूआत करते हुए सीधे राशि छात्रों के अभिभावकों के खाते में भेजी थी। तब लगा कि शेष छात्रों को भी राशि शीघ्र मिल जाएगी लेकिन दो माह बाद भी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत 93122 छात्र-छात्राओं को राशि नहीं मिली है।
वहीं दूसरी तरफ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों व विभागीय पदाधिकारियों को दो दिन में उन छात्रों का डीबीटी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है, जिनके आवश्यक कागजात संदेहास्पद होने के कारण लंबित पड़े हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या 21722 है, जबकि शेष छात्रों का डीबीटी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने का आदेश दिया। स्वेटर, पोशाक व जूता-मोजा के मद में प्रत्येक छात्र को 1100 दिया जा रहा है।
बता दें कि वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार तक जो आकड़ा तैयार किया है, उसके अनुसार ड्रापआउट के बाद जनपद के विभिन्न विद्यालयों में 240339 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें 147217 छात्रों को राशि भेज दी गई है। शुक्रवार तक 21722 संदेहास्पद लंबित मामलों में 10793 शिक्षकों के पास, 81 बीईओ तथा 1416 मामले बीएसए कार्यालय में लंबित हैं, जबकि 3309 संदेहास्पद छात्र तथा 691 ड्रापआउट के संदेहास्पद मामले लंबित हैं। आधार सीडेड लंबित मामलों की संख्या 4305 जबकि अन्य लंबित मामले 105 हैं। बीएसए ने दो दिनों में इनके सत्यापन का निर्देश दिया है।