
UP news
यूपी: 95 फीसद से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ आजमगढ़ और वाराणसी ग्रीन जोन में पहुंचे।
वाराणसी। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ टीकाकरण की गति बढ़ गई है। इसका परिणाम यह रहा कि टीका केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसके चलते रविवार को दोपहर बाद बनारस टीकाकरण के मामले में ग्रीन जाेन में आ गया। यही नहीं पूर्वांचल में आजमगढ़ भी ग्रीन जोन में पहुंच गया है।
वहीं दोनों ही जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष कोरोना की पहली डोज 95 फीसद से अधिक लग गई है। सबसे खराब स्थित बलिया की है। यहां पर लगभग 70 फीसद लोगों ने ही पहली डोज लगवाई है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि कोरोना के नए ओमिक्रान वैरिएंट की सक्रियता के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी आएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ वाराणसी में कोरोना की पहली डोज लगाने के लिए 29.64 लाख 071 का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष में रविवार की शाम चार बजे तक 28.17 लाख 160 लोग कोरोना की पहली डोज लगवा चुके थे। यह आंकड़ा 18 साल से ऊपर के आयु वालों का है। वैसे ग्रीन जाेन में लाने के लिए सीएमओ डा. संदीप चौधरी समेत अधिकारी कई दिनों से लगातार घर-घर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं।
वहीं मोहल्लों में जाकर ऐसे लोगों को जागरूक कर टीका लगवा रहे हैं जो इसे लेकर किन्हीं कारणों से हिचक रहे थे। एसीएमओ डा. अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रीन जोन में आने के बाद सौ फीसद ही मान लिया जाता है। अब दूसरी डोज में भी 95 फीसद से ऊपर टीका लगवाने पर जोर रहेगा।
1. 45 लाख 51 हजार 512 कुल डोज लगाई गई।
2. 29 लाख 64 हजार 071 पहली डोज का लक्ष्य।
3. 28 लाख 17 हजार 160 पहली डोज लगाई गई।
4. 17 लाख 34 हजार 352 दूसरी डोज लगाई गई।
1. आजगढ़ 95.45, 2. वाराणसी 95.04, 3. मीरजापुर 93.29, 4. जौनपुर 91.55, 5. सोनभद्र 91.12, 6. भदोही 87.35, 7. चंदौली 86.16, 8. मऊ 84.17, 9. गाजीपुर 81.24, 10. बलिया 70.05,