Headlines
Loading...
यूपी : आज सुबह कोरोना के 9,500 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान दो की हुईं मौत

यूपी : आज सुबह कोरोना के 9,500 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान दो की हुईं मौत

लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने आफत मचाई थी. वहीं तीसरी लहर में ओमीक्रोन का प्रसार चरम पर है. शनिवार सुबह 9,500 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें से इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
बता दें कि शुक्रवार को 2 लाख 41 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 16,142 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में बीते साल के मई महीने में मिले थे. इसमें से 84 केस ओमीक्रोन के रहे. ओमीक्रोन के सर्वाधिक केस वाराणसी और लखनऊ के हैं. वहीं 17601 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 74 लाख से अधिक टेस्ट किए गए.

यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. जबकि तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट मिल रहा है.
17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. इसके बाद चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है.