Headlines
Loading...
विदेश: कनाडा मान्ट्रियल शहर में भारतीय मूल के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन।

विदेश: कनाडा मान्ट्रियल शहर में भारतीय मूल के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन।

             
विदेश। कनाडा में मान्ट्रियल शहर में तीन कालेज बंद होने से भारतीय विद्यार्थियों का भविष्य पर संकट मंडरा गया है। कालेज प्रबंधकों की इस कार्रवाई को लेकर कनाडा में रह रहे विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक दरबार, लासाले और मान्ट्रियल में जमकर प्रदर्शन किया।

वहीं इस दौरान कड़ाके की ठंड में मान्ट्रियल यूथ स्टूडेंट आर्गनाइजेशन के बैनर तले रैली निकाली गई। रैली में पंजाब के हरिदर सिंह, हरलीन कौर, हरजीत सिंह बाजवा, दीपाक्षी, वरुण खन्ना, परम ढिल्लों, अमितोज शाह, खुशपाल ग्रेवाल, निशा और संगठन के अन्य नेताओं ने कहा कि बीते दिनों कनाडा के तीन मान्ट्रियल कॉलेज एम. कालेज, सीडीई और सीसीएसक्यू में पढ़ाई पूरी तरह बंद कर दी गई है। 

वहीं कालेज प्रशासन की तरफ से कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं दी जा रही है। वर्तमान में छात्र घर बैठे हैं और उनका स्टडी परमिट खत्म होने वाला है। तीस फीसदी छात्रों ने हाल ही में अपने पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू की थी जबकि 70 फीसदी अपनी पढ़ाई खत्म करने वाले थे। उन्होंने कहा कि अगर इन तीनों कालेजों के लाइसेंस रद कर दिए जाते हैं जो यहां पढ़ रहे छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। 

वहीं इसके अलावा, भारत के सैकड़ों छात्र पहले ही इन कालेजों में प्रवेश पाने के लिए एजेंटों के माध्यम से हजारों डालर की फीस का भुगतान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्रों के अध्ययन वीजा रद्द कर दिए गए हैं, लेकिन फीस वापस नहीं की गई। आइआरसीसी ने छात्रों की योग्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के कारण लगभग डेढ़ साल पहले कई छात्रों को आनलाइन अध्ययन करने के लिए प्राचार्य ने स्वीकृति जारी की थी। 

वहीं अब कालेज बंद होने से छात्रों को कोई अंतिम निर्णय भी जारी नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कालेज बंद होने से छात्र गहरे मानसिक तनाव में हैं। वे कनाडा सरकार, शिक्षा मंत्री, कनाडा में भारतीय राजदूत और भारतीय विदेश मंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि वे इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करें।