
UP news
आगरा : नववर्ष पर ब्रज के मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़ , बिना मास्क के पहुंचे हजारों श्रद्धालु, कोरोना के खतरे से दिखे बेखबर
आगरा । दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कहर बरपा रहा है तो हमारे देश में भी कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। रोज नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोग घोर लापरवाही बरत रहे हैं। इस बानगी मथुरा और वृंदावन में देखने को मिली। ब्रज में नववर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ठाकुरजी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लापरवाह दिखाई दिए। हजारों श्रद्धालु बिना मास्क के मंदिरों में पहुंचे। भीड़ के कारण उचित शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हुआ। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आईं। यह हाल तब है जब मथुरा में बीते चार दिनों से लगातार नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
नए साल के पहले दिन श्रीबांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में भक्ति का सैलाब उमड़ा। आज नए साल शनिवार को प्रात:काल में हजारों भक्तों ने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए। मंदिर से जुड़ी गलियां दिनभर खचाखच भरी रहीं। हर तरफ श्रीबांकेबिहारी की जयजयकार, श्रीराधारानी की जयजयकार के स्वर गूंजते रहे।
नववर्ष पर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से शुरू की गई दर्शन की वनवे व्यवस्था ध्वस्त हो गई। श्रद्धालु मंदिर के सभी गेटों से प्रवेश करते दिखे। मंदिर की गलियों में हालात और भी बदतर दिखे। चिंताजनक बात यह है कि ज्यादातर श्रद्धालु बिना मास्क के यहां पहुंचे थे।
मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। राजाधिराज के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब द्वारकाधीश मंदिर से विश्राम घाट तक रहा। श्रद्धालुओं ने राजाधिराज के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की, लेकिन कोविड के खतरे से बेखबर दिखे।