Headlines
Loading...
बस्ती : बालू माफियाओं पर कहर बनकर टूटे भाजपा विधायक अजय सिंह

बस्ती : बालू माफियाओं पर कहर बनकर टूटे भाजपा विधायक अजय सिंह


बस्ती: बालू माफियाओं के खिलाफ जब जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो खुद अवैध खनन को रोकने के लिए भाजपा विधायक अजय सिंह मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को वहां पकड़ भी लिया और इसके बाद आला अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध खनन नहीं रूका तो वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं, इस दौरान वो काफी देर तक मौके पर डटे रहे और तत्काल अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते रहे. बता दें कि बस्ती के हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह को भाजपा ने फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है.


वहीं, विक्रमजोत विकास क्षेत्र के बेतावा गांव मे प्रशासन की ओर से आवंटित बालू खनन स्थल पर देर शाम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुंचे स्थानीय विधायक अजय सिंह ने हो रहे अवैध बालू खनन को रोकवा दिया और खनन स्थल पर मौजूद दर्जनों ट्रक, डम्पर और जेसीबी मशीनों के साथ ही कई लोगों को बंधक बना लिया. काफी देर तक विधायक और उनके समर्थकों सहित आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन और बालू ठेकेदारों के खिलाफ नारे बाजी किया.


इस दौरान बालू खनन कर रहे संचालकों ने विधायक से बातचीत की, लेकिन ग्रामीणों के साथ विधायक इस बात पर अड़े रहे कि नदी की धारा में खनन करना एनजीटी और खनन मानको के विपरीत है. जब तक प्रशासन यहां नहीं आएगा वो धरने पर बैठे रहेंगे. उन्होंने खदान संचालकों पर आरोप लगाया कि वर्तमान में खनन मानकों के विपरीत यहां खनन हो रहा है. विधायक ने बताया कि खेत में सिल्ट हटाने के लिए जो खनन की स्वीकृति होती है, उसमें जेसीबी व पोकलैंड से खनन नहीं होता. लेकिन यहां इनका इस्तेमाल हो रहा है, जो कि गैर कानूनी है.

आगे उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. विधायक ने दो दिन पहले बालू के डम्पर से टूटे खंभे और बिजली के तारों को मुआयना कर संबंधित से बात कर तुरंत कार्रवाई कर बिजली बहाल कराने के लिए भी निर्देशित दिया.