Headlines
Loading...
बिहार: बहादुरगंज किशनगंज में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सीएसपी केंद्र ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान।

बिहार: बहादुरगंज किशनगंज में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सीएसपी केंद्र ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान।


बिहार। बहादुरगंज किशनगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बहादुरगंज शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र झिलझिली रहमानगंज के द्वारा बुधवार को कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के बैंक मित्र के द्वारा लोगो के बीच मास्क का वितरण किया गया एवं तीसरी लहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए गये।

वहीं इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण जिस अनुपात में अभी बढ़ रहा है, निश्चित रूप से यह चिता का विषय है। जरूरत है ऐसे समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय का इस्तेमाल कर हम तीसरी लहर से मुक्ति पाने की। लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विशेष जरूरत पड़ने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमें थोड़ी सी भी चूक स्वयं, परिवार व समाज के लिए घातक हो सकता है। 

वहीं प्रतीक ने कहा कि बैंक या कही भी सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क पहनकर नहीं जाये। मार्केट या बाहर से कहीं से भी घर आने पर सर्वप्रथम हाथ-पांव धोकर ही घर में प्रवेश करें। इस मौके पर झिलझिली ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि मु. इस्लामोद्दीन ने ग्राहक सेवा केंद्र में आये लोगों से कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए। 

वहीं इसके बचाव के उपाय मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर मु. गुफरान आलम, प्रीतम कुमार, सईदुर रहमान, जहूर आलम, कैशर आलम, शहजाद आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।