Headlines
Loading...
बिहार: पुरैनी मधेपुरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर उठी मांग।

बिहार: पुरैनी मधेपुरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर उठी मांग।


बिहार। पुरैनी मधेपुरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की प्रथम सामान्य बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिकांश विभागीय पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर उपस्थित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने विरोध प्रकट कर जमकर आक्रोश जताया।

वहीं बैठक में खासकर उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति शौचालय राशि का भुगतान सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर काफी गहमागहमी देखी गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की निगरानी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नविता कुमारी ने की। बैठक में सभी नौ पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

वहीं पंचायत समिति की प्रथम सामान्य बैठक होने की वजह से सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर परिचय कराया गया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने 15 वीं वित्त आयोग की सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आवास योजना को पूरी तरह से धांधली दूर करने सहित सपरदह एवं नरदह पंचायत में विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले विकास मित्र पर कार्रवाई करने की मांग की। 

वहीं बैठक में दुर्गापुर पंचायत के मुखिया दिनेश शर्मा ने पंचायत क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन का निर्माण कराने की मांग की। सपरदह पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार भारती एवं पंसस पुष्पा कुमारी ने शौचालय निर्माण कराने वाले लाभुकों को अविलंब राशि भुगतान करने की मांग जोरदार तरीके से उठाया। उप प्रमुख शंभू साह एवं कुरसंडी पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह ने हर खेत तक सिचाई की सुविधा सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में सुचारू रूप से एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की मांग की। 

वहीं प्रथम सामान्य बैठक में शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, थाना, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग, पीएचईडी, पशुपालन,बैंक सहित अन्य कई विभाग के पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने काफी क्षोभ प्रकट किया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों का अगर यही रवैया रहा तो वे सभी आगामी बैठक का बहिष्कार करेंगे। 

वहीं दूसरी तरफ़ बैठक में अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय, पंचायत राज पदाधिकारी उदय कृष्ण महतो, कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार, सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार, बीएचएम अरुण कुमार, लोहिया स्वच्छता समन्वयक खुशबू कुमारी, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, उपप्रमुख शंभू साह, मुखिया विनोद कांबली निषाद, मु.वाजिद, कुंदन सिंह, दिनेश शर्मा, सुभाष कुमार भारती, सुरेश ऋषिदेव, सावित्री सिंह, रेखा देवी, रीता कुमारी, पंसस अंशु कुमार सिंह, मु.निसार, पवन गोस्वामी, शिवधन शर्मा, मंजीत कुमार, पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी, बीबी सलीमा, किरण देवी, रेखा पंडित, पंचायत सचिव छुतहरू पासवान, सुरेंद्र प्रसाद यादव, श्रीचंद महतो, कुंदन कुमार सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।