Bihar News
बिहार: पटना मोकामा में चोरों का गैंग हुआ सक्रिय, दिनदहाड़े सुबह ही घरों में कर दे रहे हाथ साफ।
पटना। मोकामा थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र में इनदिनों चोरों के आतंक से ग्रामीण काफी सहमे हुए है। हाल के दिनों में कई घरों में चोरी के मामले सामने आए है। चोरों का यह गैंग पहले घरों की रेकी करता है, फिर मौका मिलते ही दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दे देता है। सकरवार टोला में दवा व्यवसायी प्रमोद सिंह के आवास से शुक्रवार की दोपहर करीब 7 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गई।
वहीं व्यवसायी के स्वजन घर की दूसरी मंजिल पर थे। ग्राउंड फ्लोर का दरवाजा खुला था। चोर आराम से घर में घुसे और बंद बक्से का ताला तोड़ जेवरात पर हाथ साफ कर दिये। वारदात की भनक तक घर के स्वजन को नहीं लगी। काफी देर बाद जब वे नीचे आए तो उन्हें चोरी का अहसास हुआ। तीन दिनों पूर्व मोलदियार टोला निवासी संजीव कुमार के आवास से भी इसी तर्ज पर लाखों के जेवर व नकदी चोरों ने उड़ा लिए थे।
वहीं लहरिया टोला निवासी दिनेश ठाकुर के घर भी चोरी की घटना घटी। बुधवार की रात्रि इंद्रानगर के श्याम सुंदरी देवी के आवास से भी चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति गायब कर दी। सभी चोरी की घटनाओं की प्राथमिकी मोकामा थाने में पीड़ितो द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
वहीं दूसरी तरफ़ मोकामा थाने के इंस्पेक्टर राजनंदन ने चोरी की घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई बाहर का गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देकर बड़ी सफाई से निकल जा रहा है। इस गैंग के विरुद्ध पुलिस ने जाल बिछाया है। जल्द ही इन्हें दबोच लिया जाएगा।
बता दें कि वहीं थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं किसी संदिग्ध व्यक्ति की चहलकदमी की सूचना तुरंत थाने को देने की बात कहीं। साथ ही घरों के दरवाजे अंदर से बंद रखने की अपील उन्होंने गृहमालिकों से की।