बिहार। गोपालगंज जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने आठ थाने की कमान बदल दी है। कई माह से जमे थानाध्यक्षों का ताबादला कर दिया है। इस दौरान कई नए चेहरे को भी थाने की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला है। तबादले की बाबत पत्र जारी कर दिया गया है।
वहीं हथुआ थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को प्रभारी अभियोजन बनाया गया है। वहीं एएलटीएफ प्रभारी के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर दिनेश पासवान को पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं परिचारी प्रवर के पद कार्यरत अशोक कुमार को ओएसडी बनाया गया है।
वहीं अभियोजन कोषांग में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय को हथुआ थानाध्यक्ष, परिचारी परिवहन के पद पर कार्यरत मिथिलेश पांडेय को गोपालपुर थानाध्यक्ष, नगर थाने में विधि व्यवस्था इकाई में तैनात कामेश्वर प्रसाद को माधोपुर ओपी अध्यक्ष, सिधवलिया थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत सब इंस्पेक्टर रंजीत पासवान को परिचारी परिवहन संपत्ति शाखा, गोपालपुर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णा राम को लोक सूचना जन शिकायत कोषांग, विशंभरपुर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार यादव को एएलटीएफ प्रभारी, विजयीपुर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत संजीत कुमार को अनुसंधान इकाई नगर थाना का जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं बैकुंठपुर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत प्रंशात कुमार को विजयीपुर थानाध्यक्ष, बैकुंठपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को सिधवलिया थानाध्यक्ष, माधोपुर ओपी अध्यक्ष पद पर तैनात धनंजय कुमार को बैकुंठपुर थानाध्यक्ष, एसटीएससी थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत सब इंस्पेक्टर राम बाबू राम को विशंभरपुर थानाध्यक्ष व नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नेहा कुमारी को एससी- एसटी थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया। सभी पुलिस पदाधिकारियों को तबादले के बाद 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश भी एसपी ने दिया है।