
Bihar News
बिहार: पटना समेत पूरे प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लोगों के लिए जानेलवा बनती नज़र आ रही।
बिहार। मंगलवार को कोरोना के 5908 संक्रमित मिले हैं। इनमें सिर्फ पटना जिले में 2202 नए केस सामने आए हैं। 15 जिले ऐसे भी हैं, जहां सौ से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह व भाजपा के प्रदेश महामंत्री व दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी कोविड संक्रमित हो गए हैं।
वहीं राज्य में एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या सोमवार की अपेक्षा 25 प्रतिशत बढ़ गई है। राज्य में इससे पहले 22 मई को 5794 नए संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने लगातार दूसरे दिन कोरोना से सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। बिहार में अब कोरोना संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत हो गई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पटना जिले से सर्वाधिक 2202 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके साथ ही पटना की संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत हो गई है। पटना के बाद नए संक्रमितों के मामले में मुजफ्फरपुर का नंबर है। यहां से आज 264, समस्तीपुर से 249 संक्रमित मिले हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में तीनों लहर मिला कर अब तक 12,111 लोगों की मौत हो चुकी है। 5908 नए संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीज 25051 हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,88,133 कोविड टेस्ट किए गए। बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 1790 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। विभाग ने लोगों ने अपील की है कि लोग बेवजह घर के बाहर ना निकले और मास्क पहने साथ की कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन भी करें।
वहीं पटना 2202, मुजफ्फरपुर 264, समस्तीपुर 249, दरभंगा 232, भागलपुर 210, जमुई 180, बेगूसराय 162, गया 160, मुंगेर 154, मधुबनी 133, जहानाबाद 132, नालंदा 127, सारण 122, सहरसा 114, भोजपुर 107।