Bihar News
बिहार: सासाराम में ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए नया प्लान बनकर हुआ तैयार।
बिहार। सासाराम रोहतास बिक्रमगंज में ओवरलोड और अवैध खनिज लदे वाहनों की धर-पकड़ के लिए एसडीएम व एसडीपीओ के निर्देश पर अनुमंडल के पांच प्रखंड क्षेत्र में छह टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी क्षेत्रों में तीन शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की गई है।
वहीं इनमें दो अधिकारी के अलावा एक पुलिस पदाधिकारी होंगे, जो 24 घंटे अपने निर्धारित क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे, दूसरी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे व तीसरी शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक की होगी।
वहीं अधिकारियों के अनुसार नासरीगंज में पडुरी से कछवां तक प्रथम शिफ्ट में नासरीगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जुल्फेकार अली व बीएओबै जनाथ साहू, द्वितीय शिफ्ट में नासरीगंज के बीडीओ जफर इमाम व राजस्व अधिकारी चंदन चौधरी तथा तृतीय शिफ्ट में नासरीगंज के सीओ अमित कुमार व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार को तैनात किया गया है।
वहीं काराकाट प्रखंड के बडीहा मोड़ से सलेमपुर तक प्रथम शिफ्ट में काराकाट के बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व सीआइ संजय कुमार, द्वितीय शिफ्ट में राजपुर के सीओ राघवेंद्र दयाल व काराकाट के मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार तथा तृतीय शिफ्ट में काराकाट के सीओ अमरेश कुमार व कृषि समन्वयक मनोज कुमार को लगाया गया है।
वहीं बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय मोड़ से काली स्थान तक सीओ आलोक चंद्र रंजन व प्रभारी उद्यान पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा, द्वितीय शिफ्ट में बीडीओ अजय कुमार व सीआइ जयजीत प्रकाश तथा तृतीय शिफ्ट की नप कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नव ज्योति को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं इसके अलावा थाना चौक से नोनहर मोड़ तक प्रथम शिफ्ट में सूर्यपुरा के सीओ अनिल कुमार व बिक्रमगंज के चकबंदी पदाधिकारी रविंद्रनाथ मिश्र, द्वितीय शिफ्ट में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार व नगर प्रबंधक आफताब आलम एवं तृतीय शिफ्ट की जिम्मेवारी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजेंद्र प्रसाद व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोहित आनंद को दी गई है।
वहीं दावथ में कल्याणी पेट्रोल पंप से मलियाबाग तक प्रथम शिफ्ट में सीओ नवलकांत व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी काशीनाथ सिंह, द्वितीय शिफ्ट में ईओ कोआथ राकेश कुमार व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार तथा तृतीय शिफ्ट में बीडीओ शिवेश कुमार व मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार को तैनात किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ इसी तरह दिनारा में नटवार बाजार समिति से कुंड चौक तक प्रथम शिफ्ट में बीडीओ संजय कुमार दास व मनरेगा पदाधिकारी रविभूषण ओझा, द्वितीय शिफ्ट में सांख्यिकी पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार व आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार पटेल तथा तृतीय शिफ्ट में सीओ आदित्य कुमार सिंह व चकबंदी पदाधिकारी सुनील कुमार भंडारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।