Headlines
Loading...
बिहार: दो से पांच मिनट में संक्रमित कर सकता है कोरोना का नया वैरिेएंट ओमिक्रोन।

बिहार: दो से पांच मिनट में संक्रमित कर सकता है कोरोना का नया वैरिेएंट ओमिक्रोन।


बिहार। रोहतक कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रोन डेल्टा से तीन गुना अधिक संक्रामक है। ओमिक्रोन लोगों को बड़ी जल्दी ही अपनी जद में लेता है। हालांकि, वायरस काफी कम खतरनाक माना जा रहा है। इसकी चपेट में आने वाले दो- तीन प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल की आवश्यकता होगी। ऐसे में नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधान बेहद जरूरी है। 

वहीं खास बात यह है कि यह ओमिक्रोन दो से पांच मिनट में ही आपको संक्रमित कर सकता है। यह कहना है पीजीआइ के पल्मोनरी क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा. ध्रुव चौधरी का। वे कोविड के स्टेट नोडल अधिकारी भी हैं। उनके अनुसार डेल्टा से ग्रस्त होने वालों में 19 प्रतिशत को अस्पताल की आवश्यकता हुई थी, जिनमें पांच फीसद को तो आइसीयू भी जाना पड़ा था। 

वहीं दूसरी तरफ़ ओमिक्रोन वैरिएंट में संक्रमण के लिए संक्रमित व्यक्ति से केवल दो से पांच मिनट की मुलाकात ही काफी है। इतने ही समय में आप संक्रमित हो जाएंगें। वहीं डेल्टा में 15 से 20 मिनट मुलाकात के बाद ही संक्रमित हो रहे थे। ओमिक्रोन में साधारण कपड़े का मास्क प्रभावी नहीं है। लोगों को डबल मास्क लगाना होगा। इसमें पहले सर्जिकल मास्क व उसके ऊपर कपड़े का मास्क लगाना बेहद जरुरी है, तब भी 88 प्रतिशत ही बचाव संभव है।

वहीं प्रदेश के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला व अंबाला में स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। वहीं प्रदेश भर में भी अब हर रोज डेढ़ से दो गुना केस बढेंगे। गुरुग्राम में जो केस सामने आए हैं, उसमें से 60 प्रतिशत लोग विदेशों से आए हैं। प्रदेश में रविवार तक कोविड संक्रमण के 2400 व ओमिक्रोन वैरिएंट के 63 केस आ चुके थे। 

वहीं दूसरी तरफ़ डा. ध्रुव चौधरी के अनुसार ओमिक्रोन से बचाव तभी संभव है, जब भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जाए। वहीं घर पर कैद रहने की बजाए अपने खिड़की-दरवाजों को खुला रखें। घर में वेंटिलेशन होना बेहद जरुरी है।