
Bihar News
बिहार: मधेपुरा में न्यू ईयर पर पार्को में लगीं पुलिस की नो इंट्री।
बिहार। मधेपुरा कनकनी व कोरोना नियमों के दोहरी मार से नए साल का उत्साह पूरी तरह से फीका रहा। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने को लेकर फिलहाल कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन 28 दिसंबर को गृह विभाग द्वारा ओमिक्रोन इफेक्ट को देखते हुए सभी पार्कों को बंद करने का आदेश दिया गया था।
वहीं सदर एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि गृह विभाग के आदेश का शत-प्रतिशत पालन किया गया। न्यू ईयर में शहर के पार्क में किसी को भी इंट्री का आदेश नहीं था। मंदिर के गेट पर पुलिस की तैनाती की गई थी। मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। सिंहेश्वर मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
वहीं दूसरी तरफ़ खाली रहा पिकनिक स्पाट, दुकानों में रहा सन्नाटा कंपकंपाती ठंड और कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक सख्ती ने लोगों को भयभीत कर दिया। पिकनिक स्पाट पर जाने के बजाय लोग घर में रहकर नया साल का जश्न मनाया। पिकनिक को लेकर स्थानीय दुकानदारों द्वारा की गई तैयारी भी धरी की धरी रह गई। अन्य साल के तुलना में पिकनिक स्पाटों पर भी भीड़ नहीं के बराबर थी।
वहीं शराब तस्करों व शराबियों की खोज में पूरे दिन सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्त करती रही। नए साल के जश्न को लेकर कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी सूचना नहीं थी। कहीं-कहीं बच्चों ने वनभोज का आयोजन किया।