Headlines
Loading...
बिहार: सारण गड़खा में सामुदायिक शौचालय के खुलने का लोग आज भी कर रहे हैं इंतजार।

बिहार: सारण गड़खा में सामुदायिक शौचालय के खुलने का लोग आज भी कर रहे हैं इंतजार।


बिहार। सारण गड़खा प्रखंड मुख्यालय में सीएचसी परिसर में पूर्व जिला पार्षद मनोरमा कुमारी की अनुशंसा पर सात लाख रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है, लेकिन अभी तक उसे लोगों के उपयोग के लिए खोला नहीं गया है। इस वजह से यह अनुपयोगी साबित हो रहा। लोगों को सामुदायिक शौचालय के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

वहीं बाजार आने वाली महिलाओं एवं दुकानदारों को अधिक समस्या होती है। दैनिक जागरण ने आमजन को हो रही परेशानी की ओर जिम्मेदार तंत्र का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका लाभ यह हुआ कि ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय का ताला खोल दिया गया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन शौचालय का ताला आखिर कब खुलेगा यह गड़खा के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। 

वहीं दूसरी तरफ़ छपरा रोड के रहने वाले आयुष कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पताल के सामने सामुदायिक शौचालय को बने हुए कई माह बीत चुके हैं लेकिन इसे लोगों को लिए खोला नहीं गया है। यहां पर बाजार में बाहर से लोग आते हैं। इनको शौचालय बंद होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गड़खा चौक के प्रेम कुमार का कहना है कि जब लोगों के उपयोग के लिए शौचालय को खोलना नहीं था।

वहीं इसका निर्माण कर धन क्यों खर्च किया गया। लाखों रुपये इसके निर्माण पर खर्च किए गए और लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है। चिरांद रोड निवासी कुंदन के अनुसार जब से सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है, तब से ही यह बंद पड़ा है। उपयोग नहीं होने से भवन जर्जर हो रहा है प्रशासन को पहल कर जल्द खोलवाना चाहिए।