Headlines
Loading...
बिहार: पूर्वी चंपारण में मोबाइल पर गाना सुन रही मह‍िला की अचानक हुईं हत्‍या।

बिहार: पूर्वी चंपारण में मोबाइल पर गाना सुन रही मह‍िला की अचानक हुईं हत्‍या।


ब‍िहार। पूर्वी चंपारण में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। छोटे भाई की पत्‍नी को स‍िर्फ गाना बजाने के ल‍िए हत्‍या कर दी। थाना क्षेत्र पिपरा खेम पंचायत स्थित वासुदेव छपरा गांव में मोबाइल पर गाना बजाने के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि घर में बच्चे गाना बजा रहे थे। 

वहीं इस बात पर भड़के योद्धा महतों ने अपने भाई विनोद महतो की पत्नी रीना देवी को चाकू मार हत्या कर दी। इस मामले में विनोद महतो ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसके बच्चे रात में मोबाइल पर गाना सुन रहे थे। इसी बीच पुराने विवाद को लेकर मेरे बडे भाई योद्धा महतो, दशरथ महतो, नीलू देवी, किशोरी देवी, रतन महतो आदि मेरे दरवाजे पर पहुंच गाली-गालौज कर लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। 

वहीं योद्धा महतो ने चाकू से वार कर पत्नी रीना देवी की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले मे योद्धा महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस संबध मे थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया की मृतक के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शेष आरोपियों को पकडने के लिए छापेमारी की जा रही है।