Covid-19
कोवैक्सीन का बूस्टर डोज ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट को करता है बेअसर, भारत बायोटेक का बड़ा दावा
नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भारत बायोटेक ने बड़ा दावा किया है। कंपनी के मुताबिक टेस्ट सीरम के 100 फीसदी सैम्पल ने डेल्टा वैरिएंट को बेअसर कर दिया और 90 फीसदी से अधिक टेस्ट सीरम के सैम्पल ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर कर दिया है।
भारत बायोटेक ने मीडिया से कहा कि कोवैक्सीन का बूस्टर डोज कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट को बेअसर कर देता है। कंपनी ने बूस्टर डोज पर जारी शोध के शुरुआती नतीजे आने के बाद यह दावा किया है।
भारत बायोटेक ने कहा, हमने पाया कि टेस्ट सीरम के 100 फीसदी सैम्पल ने डेल्टा वैरिएंट के बेअसर कर दिया और 90 फीसदी से अधिक टेस्ट सीरम के सैम्पल ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर कर दिया है। भारत बायोटेक का कहना है कि ट्रायल के दौरान वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने वाले लोगों में दो डोज लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी 5 गुना बढ़ी है।
कंपनी ने कहा कि बूस्टर डोज लेने वाले लोगों में CD4 और CD8 सेल में बढ़त देखने को मिली। ये वो सेल हैं जो किसी भी व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान कराती है। इससे पहले कंपनी ने अध्ययनों में कोविड के कंसर्न वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा के खिलाफ कोवैक्सीन का प्रदर्शन बेहतर पाया था।