Headlines
Loading...
Budget 2022: आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना पर 64,180 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, अगले 6 साल का ये है टारगेट

Budget 2022: आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना पर 64,180 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, अगले 6 साल का ये है टारगेट



नई दिल्ली । भारत के हेल्थ बजट (Health budget) में साल 2021 में 137 फीसदी का इजाफा देखा गया था. कोविड महामारी को देखते हुए सरकार ने बजट (Budget 2022) में स्वास्थ्य के लिए आवंटन बढ़ाया था. देश से कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सबकी नजरें बजट पर लगी हैं कि इस बार सरकार कितने रुपये का फंड जारी करती है. अभी देश में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) का काम पूरा नहीं हुई है. 16 साल से अधिक उम्र की आबादी को टीका दिया जा रहा है. मार्च महीने से 12 से 15 साल के बच्चों को भी टीका दिया जा सकता है. इसे देखते हुए लोगों को उम्मीद है कि बजट में किसी ने वैक्सीन प्रोग्राम का ऐलान हो सकता है और उसके लिए वजटीय आवंटन की घोषणा की जा सकती है.

2021-22 में स्वास्थ्य के लिए बजटीय आवंटन
 2,34,846 करोड़ रुपये का था. पिछले बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हेल्थ बजट तीन विशेष क्षेत्रों पर फोकस करेगा. इन तीन क्षेत्रों को उन्होंने अंग्रेजी में ‘प्रिवेंटिव, क्यूरेटिव और वेल बीइंग’ बताया था. अर्थात रोग-व्याधि को कैसे रोका जाए, अगर कोई रोगी हो जाए तो उसका उपचार कैसे किया जाए और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं. यही तीन मंत्र निर्मला सीतारमण ने हेल्थ बजट के लिए दिया था.

बजट में ही पीएम आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना की नींव रखी गई जो कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकदम नई स्कीम है. लोगों के रोगों से बचाव, इलाज और रोगों के रिसर्च पर आधारित यह योजना पिछले साल बजट में लाई गई थी. यह योजना नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत ही चलाई जा रही है जिसकी पूरी फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है. इस योजना के तहत 17000 ग्रामीण और 11000 हेल्थ और वेलनेस सेंटर को समर्थन दिया जा रहा है. सरकार ने इस योजना के लिए अगले 6 वर्षों में 64180 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना रखी है. अभी देश के अलग-अलग हिस्सों में जो भी मेडिकल कालेज खुल रहे हैं, वे इसी योजना का हिस्सा हैं.

पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ इनफॉरमेशन पोर्टल का उद्घाटन किया जो प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत योजना का हिस्सा है. इस पोर्टल के माध्यम से देश के सभी पब्लिक हेल्थ लैब को जोड़ा जा रहा है. इस योजना की मदद से 17778 गांवों और 11024 क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. देश के 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खोले जाएंगे. 2 मोबाइल हॉस्पिटल और 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर बनाने की भी योजना है. इस योजना का काम चल रहा है और कई जिलों में सेंटर खुल चुके हैं. इसी योजना के तहत कोविड वैक्सीनेशन के लिए 35000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

PM Atma Nirbhar Swasth Bharat Yojana का लाभ भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है. इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट डिटेल, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र दिया जा सकता है.

• 10 उच्च फोकस वाले राज्यों में 17,788 ग्रामीण स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए सहायता
• सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों की स्थापना
• 11 उच्च फोकस वाले राज्यों में सभी जिलों में इंटीग्रेटेड सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं और 3382 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना
• 602 जिलों और 12 केंद्रीय संस्थानों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक की स्थापना
• राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), इसकी 5 क्षेत्रीय शाखाओं और 20 महानगरीय स्वास्थ्य निगरानी इकाइयों को मजबूत करना
• सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जोड़ने के लिए सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य सूचना पोर्टल का विस्तार