Headlines
Loading...
यूपी में जल्द राहुल और प्रियंका संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान: CG सीएम भूपेश बघेल

यूपी में जल्द राहुल और प्रियंका संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान: CG सीएम भूपेश बघेल

आगरा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे दिन शनिवार को आगरा में कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क की कमान संभाली. शनिवार दोपहर आगरा ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के समर्थन में वोट मांगने के लिए सीएम भूपेश बघेल गांव धनौली पहुंचे. उन्होंने भारत रत्न भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार की शुरुआत की.

धनौली में ही नुक्कड़ सभा भी की. इसमें उन्होंने जमकर भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला. कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांग रही है. वहीं, एक दल ऐसा भी है जो जाति के नाम पर वोट मांग रहा है. जो जिन्ना कब्र में सोए हुए हैं, उन्हें याद कर रहा है. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के साथ ही रोजगार के नाम पर कांग्रेस को वोट करने की अपील की.


गौरतलब है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. गुरुवार देर शाम छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आगरा पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार सुबह आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क, युवा संवाद और व्यापारियों से बात के साथ ही अन्य तमाम कार्यक्रम के जरिए लोगों से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की.

शनिवार सुबह सीएम भूपेश बघेल पहले गांव धनौली पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपने डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की. लोगों से मिले. उन्होंने जनता से महंगाई और बेरोजगारी दूर करने तथा युवाओं को रोजगार, नई फैक्ट्री लगाने के लिए कांग्रेस को वोट देने और कांग्रेसी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

कहा कि प्रियंका गांधी पर विश्वास करें. इससे प्रदेश में विकास होगा. रोजगार भी बढ़ेगा. मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने बताया कि टिकट वितरण का काम उत्तर प्रदेश में पूरा हो चुका है. अब जल्द ही चुनाव प्रचार की कमान उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही राहुल गांधी भी संभालेंगे.


जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सीएम का चेहरा कौन है? इस पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को जनता ने और उनके समाज ने सीएम बनाने के लिए वोट दिया था.