Headlines
Loading...
चंदौली: यूपी बिहार सीमा पर विधान सभा चुनावों को देखते हुए सख्त रहेगा पहरा।

चंदौली: यूपी बिहार सीमा पर विधान सभा चुनावों को देखते हुए सख्त रहेगा पहरा।


चंदौली। विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। अपराधियों और मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी के लिए जिले की सीमा पर 81 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। यहां पुलिस व आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे निगरानी करेगी। जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति अथवा वाहन की जांच की जाएगी।

वहीं चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। जिले की सीमा पर 81 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां बैरियर लगाकर सघन चेकिंग होगी। इसमें 27 प्वाइंट बिहार सीमा पर स्थित हैं। वहीं शेष वाराणसी, गाजीपुर, मीरजापुर व सोनभद्र सीमा पर हैं। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम इन स्थानों पर हमेशा पहरा देगी। हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जाएगी। साथ ही तस्करों व अपराधियों पर नजर रखी जाएगी।

वहीं प्रदेश के सबसे अंतिम छोर पर बसे जिले की सीमाएं बिहार, झारखंड से लगती हैैं। इसकी वजह से चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना चुनौती है। अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से बिहार अथवा झारखंड भाग सकते हैं। इसको देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। बिहार, झारखंड के साथ ही गैरजनपद की सीमाओं पर नाकेबंदी की जाएगी। ताकि संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु पर नजर रखी जा सके।

वहीं दूसरी तरफ़ विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 925 मतदान केंद्र और 1694 बूथ बनाए गए हैं। मुगलसराय विधानसभा में 184 मतदान केंद्र व 452 बूथ, सकलडीहा में 207 मतदान केंद्र व 389 बूथ, सैयदराजा में 214 मतदान केंद्र और 393 बूथ व चकिया में 320 मतदान केंद्र व 560 बूथों पर मतदान होगा। इसमें 213 क्रिटिकल और 168 बर्नेबल बूथ चिह्नित किए गए हैं। यहां सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।

बता दें कि वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 21 जोन व 127 सेक्टर में बांटा गया है। विधानसभावार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्हें मतदान केंद्रों के भ्रमण, आचार संहिता का पालन कराने समेत अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकारी भ्रमण कर बूथों पर कमियों को दूर कराने में जुटे हैं।