Headlines
Loading...
चंदौली : रेल चालक व ट्रेन मैनेजर पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

चंदौली : रेल चालक व ट्रेन मैनेजर पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

चंदौली । विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन आयोग प्रयासरत है। रेलवे व डाक समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिलेगा। ऐसे मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

खासकर ड्यूटी पर होने के कारण रेलवे के चालक व ट्रेन मैनेजर समेत अन्य को मतदान में दिक्कत होती थी। इन्हें पोस्टल बैलेट के लिए प्रारूप 12 (घ) दिया जाएगा, इसे लेकर बीएलओ मतदान से पूर्व मतदाताओं के घर पहुंचेंगे। उनसे इसी प्रारूप पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति लेंगे। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को भरपूर समय मिलेगा। इसी तरह दिव्यांग व 80 वर्ष की उम्र से अधिक वाले बुजुर्गों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए प्रारूप घर पर ही मिलेगा। यदि वे बूथों पर जाकर मत डालना चाहते हैं तो किसी तरह की बाध्यता नहीं होगी। वोटिग के तीन दिन पूर्व लिए



वहीं चंदौली जनपद में मतदान आखिरी चरण में सात मार्च को होगा। इसके तीन दिन पहले रेल चालक व ट्रेन मैनेजर के पोस्टल बैलेट उनसे लिए जाएंगे। पोस्टल बैलेट लेने के लिए एक केंद्र बनाया जाएगा, जहां मतदाता आकर देंगे, जबकि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट बीएलओ द्वारा संग्रहित किया जाएगा। इसके लिए तीन तिथियां घोषित की जाएंगी। वर्जन-

आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान करना है। इसके लिए प्रारूप 12 (घ) वितरित कराया जाएगा। मतदाताओं की सहमति पर पोस्टल बैलेट देकर मतदान कराया जाएगा।