Headlines
Loading...
चंदौली : चकिया विधानसभा सीट में फिर वही रहेगी हार-जीत की कहानी?

चंदौली : चकिया विधानसभा सीट में फिर वही रहेगी हार-जीत की कहानी?


चंदौली : उत्तर प्रदेश की चकिया विधानसभा सीट (Chakia Assembly Constituency) चंदौली जिले में आती है. यह रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के तहत आने वाली 5 विधानसभा सीटों में से एक है. चकिया एक सुरक्षित विधानसभा सीट है, जिसका राजनीतिक सफर साल 1962 के आम चुनावों के साथ शुरू हुआ था. उससे पहले यह चंदौली विधानसभा ही थी. चकिया ही वह विधानसभा क्षेत्र है, जहां केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक गांव भभौरा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया था. इस सीट पर बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.


दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में चकिया सीट पर भाजपा ने बसपा से आए शारदा प्रसाद पर दांव खेला था, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. चकिया विधानसभा सीट से भाजपा के शारदा प्रसाद ने बसपा के जितेंद्र कुमार को करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हराया था. भाजपा को जहां 96890 पड़े थे, वहीं बसपा को 76827 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले इस सीट पर सपा का कब्जा था.


2017- भाजपा (शारदा प्रसाद)
2012- सपा (पूनम)
2007- बसपा (जितेंद्र कुमार)
2002- बसपा (शिव तपस्या)
1996- सपा (सत्यप्रकाश सोनकर)


बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 325 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस 7, सपा 47 और बसपा 19 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इसके अलावा, रालोद के खाते में भी एक सीट गई थी और अन्य का 4 सीटों पर कब्जा रहा.