
लखनऊ: रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित महिला रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड में बुधवार को सीएम योगी शामिल हुए. महिला सिपाहियों को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की बेटियां आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुआ है. इसके लिए यूपी पुलिस को बधाई देता हूं.
सीएम योगी ने कहा कि हमें जब प्रदेश के अंदर भर्ती प्रक्रिया बढ़ानी थी, तब हमने न्यायालय से सिफारिश करी और न्यायालय हमें मौका दिया और हमने परदर्शिया तरीके से रिक्रूटमेंट किया. 2017 से पहले मात्र 6000 आरक्षियों के रिक्रूट कार्यक्रम को किया जा सकता था, लेकिन आज हमने 15,428 आरक्षियों का रिक्रूट कार्यक्रम सफल किया. हमने रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को बढ़ाया. 1947 के बाद आज यूपी पुलिस बल को हमने सबसे ज्यादा बजट दिया।
उन्होंने कहा कि मेरा ये शुरू से मानना रहा है कि पुलिस बल जितना ज्यादा मजबूत रहेगा, उतना ही प्रदेश सकारात्मक रहेगा. अच्छी कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश में निवेश बढ़ा है. जो प्रदेश कभी दंगा ग्रस्त हु था और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के लिए जाना जाता है. हर तरह के अपराध में अंकुश लगा.