UP news
सीएम योगी का तोहफा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, साथ ही दो साल का कोविड बोनस
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 3 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा. बढ़ा हुआ मानदेय पुराने मानदेय के मुकाबले 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा. इसके अतिरिक्त कोरोना काल के 2 साल में निगरानी समितियों के साथ जुड़कर काम करने को लेकर आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रुपये प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 250 रुपये प्रतिमाह बोनस राशि भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 306829 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो मानदेय मिलता है, उसको हम बढ़ा रहे हैं. कोविड में जो काम किया है. उसके लिए एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक आंगनबाड़ी औए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रुपये प्रति माह, सहायिका को 250 रुपये मानदेय अतिरिक्त देंगे. इसके अलावा जिन कार्यकर्ताओं को 5500, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4259 और सहायिका को 2750 रुपये मिलते थे, उसको बढ़ाकर अब यह मानदेय क्रमशः 8000, 6500 और 4000 तक मिलेगा.