international
INTERNATIONAL NEWS
इटली में कोविड संक्रमितों संग खाना खाने के लिए पैसे चुका रहे लोग।
इंटरनेशनल। दुनियाभर के देशों में कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा ट्रेंड सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, इटली में कुछ लोग कथित तौर पर कोरोना संक्रमित लोगों के साथ बैठकर खाना खाने और शराब पीने के लिए पैसे दे रहे हैं। एक तरफ दुनिया कोरोना लहर का सामना कर रही है, जो डेल्टा और नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से आया है। वहीं, दूसरी ओर, वैक्सीन विरोधी लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए अपरंपरागत और चिंताजनक तरीका अपनाया जा रहा है।
वहीं वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए इटली में लोग डिनर और शराब के लिए 110 पाउंड लगभग 11 हजार रुपये का भुगतान कर रहे हैं। ऐसी पार्टियों को पॉक्स पार्टियों का नाम दिया गया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि इटली के लेटेस्ट वैक्सीन नियम के मुताबिक, 50 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को एक फरवरी तक वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है। इटली में वैक्सीनेशन न कराने वालों को जुर्माने के रूप में बड़ी रकम भी चुकानी पड़ सकती है। इसके अलावा, वैक्सीनेशन नहीं करवाने की वजह से उन्हें नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। हालांकि, इतने सबके बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं।
वहीं कोविड संक्रमितों के साथ होने वाली एक ऐसी ही पार्टी का खुलासा हुआ, जिसका आयोजन टस्कनी में किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि पार्टी में एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति शामिल था। इस दौरान शराब का सेवन किया गया और पार्टी की गई। वहीं, इस पार्टी में शामिल लोगों को 110 पाउंड की रकम चुकानी पड़ी। इटली की पुलिस के मुताबिक, वैक्सीन विरोधी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं एक पॉजिटिव व्यक्ति की तलाश कर रहा हूं और मैं इसके लिए भुगतान करने को तैयार हूं। एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ पियर लुइगी लोपाल्को ने कहा कि ऐसी कोविड पार्टियां कानून के खिलाफ हैं और उन्होंने इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ़ इसी तरह की रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया से भी सामने आई क्योंकि क्वींसलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पॉक्स पार्टियों की निंदा की। ये पार्टियां गोल्ड कोस्ट पर वैक्सीन नहीं लगवाने वाले निवासियों के समूहों द्वारा आयोजित किए गए थे। ऐसी पार्टियों की रिपोर्ट सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया स्थित गोल्ड कोस्ट बुलेटिन द्वारा प्रकाशित की गई थी। वायरल संक्रमण या फ्लू वाले व्यक्ति के साथ मिलने का चलन लंबे समय से जारी है। इसे लोकप्रिय रूप से पॉक्स पार्टियों के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा, इसे फ्लू पार्टियों के रूप में भी जाना जाता है।
वहीं दूसरी तरफ़ ऐसी पार्टियां सामाजिक गतिविधियां हैं, जिनमें लोगों, खासकर बच्चों को जानबूझकर चिकनपॉक्स जैसे संक्रामक रोगों के संपर्क में लाया जाता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऐसी पार्टियां इसलिए हुई ताकि लोगों को वैक्सीन लगवाने से बचाया जा सके या अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य वजहों से वैक्सीन नहीं लगवा सकता है। ऐसे में ये पार्टियां उसे संक्रमित कर मदद करती हैं, क्योंकि फिर उसे वैक्सीन की जरूरत नहीं होती है।