Headlines
गोरखपुर : सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख-स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद उठाएं...

गोरखपुर : सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख-स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद उठाएं...


गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोहिया ब्लॉक में आयोजित जनसभा में युवाओं को कई सीख दी. कहा कि स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद ही अलग होता है. जीवन में सफलता पाना है तो उसके लिए स्थाई और कठिन परिश्रम की जरूरत होती है. शॉर्टकट से मिली सफलता स्थाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर परिश्रम किया जाए तो सफलता दूर नहीं होती.
इससे पूर्व उन्होंने ब्लाक परिसर क्षेत्र में स्थापित महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण किया. साथ ही प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक सूचना संकुल और प्रेस क्लब भवन का भी लोकार्पण किया.

इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी समेत उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी सीएम के साथ मंच पर मौजूद रहे. जनसभा में सीएम योगी ने अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल की कई उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि किसी भी सरकार की अगर सोच ईमानदार होगी तो उसका काम भी दमदार दिखाई देगा.

उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. कहा कि 1 करोड़ 60 लाख नौजवानों को रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराई. 60 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया. इतनी बड़ी संख्या में किसी भी सरकार ने रोजगार नहीं दिए.

सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी जागरूक किया. उन्होंने 15 साल से ऊपर के युवाओं से वैक्सीन लेने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि यह लहर पहले की तुलना में खतरनाक नहीं है, लेकिन सुरक्षा और सावधानी से इसके फैलाव को रोका जा सकता है.

उन्होंने कहा कि जब भी सार्वजनिक जगह पर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार अपने कार्यों के दम पर जनता के बीच में जा रही है. ईमानदार सोच के साथ सर्व समाज का विकास किया.

Related Articles