Gorakhpur Mahotsav
UP news
Gorakhpur Mahotsav : 11-12 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव, दिन में देख सकेंगे तारे
गोरखपुर. नए साल में 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव 2022 में इस बार मिनी नक्षत्रशाला और विज्ञान प्रदर्शनी के लिए भी जगह होगी. महोत्सव परिसर में अस्थाई मिनी नक्षत्रशाला देख बच्चें खूब रोमांचित होंगे. बीते सालों की तरह इस साल भी महोत्सव परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी के लिए उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की क्षेत्रीय इकाई ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की क्षेत्रीय इकाई नें विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए नवाचारी प्रतिभाओं (इनोवेटिव टैलेंटेड बच्चों) को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. बाताया जा रहा है कि प्रदर्शनी में शिरकत करने के लिए पूर्वांचल इलाके से जुड़े कई जिलों के आधा दर्जन से अधिक युवा नवाचारियों ने अपनी नवाचार (इनोवेशन) के प्रदर्शन के लिए स्वीकृति भी दे दी है.
महोत्सव परिसर के अस्थाई मिनी नक्षत्रशाला में जिज्ञासु विद्यार्थियों को नक्षत्रों की दुनिया से रूबरू कराया जाएगा. उन्हें सितारों को छूने,आकाश में हो रही चीजों को बहुत नजदीक से जानने व दिन में ही तारों की दुनिया दिखाई और बताई जाएगी. इसके अलावा महोत्सव में आए बच्चों को माइक्रोस्कोप के जरिए भी आकाशदर्शन भी कराया जाएगा.
विज्ञान प्रदर्शनी में एक आकर्षण नवाचार में ज्यामिति का उपयोग विषय पर आयोजित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भी होगा. इसमें वैज्ञानिक क्षमता वाले बच्चों और युवाओं को आरीगेमी, राकेट्री और एयरोडायनामिक्स के बारे में आसान तरीके से बताया जाएगा. जिससे देखने वाले लोग उस ज्ञान से नवाचार के लिए खुद को प्रेरित कर सकें. इस प्रदर्शनी में लोगों को रोबोटिक्स की जानकारी भी दी जाएगी. बच्चों को कठपुतली, जादू और नाट्य प्रस्तुतियां के जरिए उनके आसपास हो रहे वैज्ञानिक चमत्कार को समझाया जाएगा. परिषद की क्षेत्रीय इकाई के अधिकारी और कर्मचारी प्रदर्शनी में शामिल होने वाले नवाचारों की सूची तैयार कर रहे हैं. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद रवि किशन के हाथों कराया जाना है. इसके लिए उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, गोरखपुर वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि 11-12 जनवरी को आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव में लगाई जाने वाली विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों और युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करे. उनकी वैज्ञानिक प्रतिभा निखर कर सामने आ सके. इसे ध्यान में रखकर इस बार की प्रदर्शनी को तकनीकी रूप से समृद्ध् बनाने की योजना बनाई गई है. इसके आलावा अस्थाई मिनी नक्षत्रशाला इस बार की विशेष आकर्षण होंगी, जिसके जरिए महोत्सव परिसर में ही इच्छुक लोग तारों की दुनिया के बारे में जान और देख सकेंगे.