HARYANA NEWS
हरियाणा: झज्जर में मांगों को पूरा करवाने के लिए मनाया विश्वासघात दिवस।
हरियाणा। झज्जर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को विश्वासघात दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश बेनीवाल प्रधान अखिल भारतीय किसान सभा, उमराव सिंह बेरी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, जयकरण मांडोठी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन, दीपक धनखड़ ने संयुक्त रूप से की। सभा का संचालन अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव रामचंद्र यादव ने किया।
वहीं मोर्चा की ओर से मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। रामचंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश में विश्वासघात दिवस मनाया गया है। नौ दिसंबर को केंद्र सरकार ने लिखित रूप में दिया था कि किसान आंदोलन में किसानों पर बने सभी मुकदमे वापिस लिया जाएंगे, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा और कमेटी में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं भी लिया जाएगा।
वहीं सभी शहीद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकार की तरफ से पक्की नौकरी दी जाएगी। लेकिन 50 दिन बीत जाने के बावजूद सरकार ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। भारतीय किसान सभा के राज्य के उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत सिंह व अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता प्रेम सिंह गहलोत ने कहा कि जब पूरे देश का किसान आंदोलन में था उस समय हरियाणा सरकार ने विधानसभा में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में किसान विरोधी संशोधन करके बिल पास कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ ये कानून जन विरोधी र्ह। भारतीय किसान यूनियन के नेता उमराव सिंह बेरी ने कहा कि पिछले दिनों बेमौसमी बरसात के कारण जिले के सैकड़ों एकड़ में जलजमाव से फसल बर्बाद हो गई है। इसलिए सरकार स्पेशल गिरदावरी करके प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा दिया जाए।
वहीं मजदूर नेता सरजीत गुलिया व सरोज दुजाना ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमाम मजदूर कानूनों को निरस्त करके चार मजदूर कोड लागू किए हैं, इसलिए देश का तमाम मजदूर 28 और 29 मार्च को अपनी मांगों को पूरा करवाने व मजदूर विरोधी कोड बिल की वापसी के लिए हड़ताल करेंगे। इस दौरान यह भी प्रस्ताव पास किया कि 28 और 29 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।
वहीं इस मौके पर दीपक धनखड़, तेजवीर कादियान अध्यक्ष बेरी अनाज मंडी यूनियन, दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल, दिलावर बिरधाना, नीरज सिलाना, कैप्टन सतबीर, ब्रह्मानंद कप्तान सतबीर, सुरेंद्र पहाड़ीपुर, राजवीर नंबरदार पलड़ा, जगदीश, सविता बेरी आदि भी उपस्थित रही।