Headlines
Loading...
हरियाणा: रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में आरटीई के तहत बच्चों को अब मिलेंगी मुफ्त शिक्षा।

हरियाणा: रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में आरटीई के तहत बच्चों को अब मिलेंगी मुफ्त शिक्षा।


रेवाड़ी। हरियाण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव की अगुवाई में निजी स्कूल संचालकों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एसडीएम सिद्धार्थ दहिया को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जवाहरलाल दूहन भी मौजूद रहे।

वहीं रामपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार 134ए को खत्म करें और इसकी जगह शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) लागू करे जिससे सरकार 10 प्रतिशत की जगह 25 प्रतिशत बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलवा पाएगी। निजी स्कूल 2015 से 134 ए के तहत बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिसका कुछ स्कूलों को थोड़ा बहुत भुगतान किया गया है। 

वहीं निजी स्कूल गरीब बच्चों को पढ़ाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ईडब्ल्यूएस आड़ में बहुत से संभ्रांत परिवार गलत प्रमाण पत्र बनवाकर योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिसकी जांच की जानी चाहिए ताकि पात्र बच्चों को इसका लाभ मिल सके। रामपाल यादव ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सीबीएसई स्कूलों पर कक्षा आठवीं में जबरदस्ती बोर्ड थोपा जा रहा है। 

वहीं नई शिक्षा नीति के तहत जहां केंद्र सरकार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा बंद कराने जा रही है वहीं दूसरी ओर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लेने को मजबूर कर रहा है। सीबीएसई स्कूल हरियाणा बोर्ड से पहले से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले चुके हैं और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल दो बोर्ड़ से संबद्धता नहीं रख सकता। 

वहीं दूसरी तरफ़ सरकार के इस निर्णय से अभिभावकों, बच्चों और अध्यापकों में भारी रोष है। जिला नगर योजनाकार द्वारा बावल खंड के 42 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है कि बिना सीएलयू के उनकी बिल्डिंग को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो स्कूल वर्ष 2007 के अधिनियम से पहले के हैं उन्हें इससे बहार रखा जाए या मामूली फीस के साथ इनको सीएलयू दी जाए।