
HARYANA NEWS
हरियाणा: पलवल में उपायुक्त ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ की बैठक।
हरियाणा। पलवल में उपायुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लघुसचिवालय में जिले के निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने प्रबंधकों को आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता, वैंटिलेटर्स, स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्कता डोज लगवाने, आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि सतर्कता डोज जो हेल्थकेयर वर्कर्स को लगनी है वे तीन दिन के अंदर लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अस्पताल के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक्सीजन बनाने वाली मशीन तुरंत स्थापित करें।
वहीं अभी तक पलवल के सचिन व एपक्स अस्पताल में आक्सजीन प्लांट की मशीन लगाई गई है। उन्होंने गुरुनानक और सत्य सांई संजीवनी अस्पताल को आगामी 10 दिनों के अंदर आक्सीजन बनाने वाली मशीन स्थापित करवाने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन डा.ब्रह्मदीप ने बताया कि आक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता की नियमित रूप से निगरानी सुनिश्चित करने के लिए डा. अक्षय जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया गया है।
वहीं निजी अस्पतालों के साथ आपसी समन्वय के साथ आक्सीजन बेड की उपलब्धता और उनकी पूर्ण रूप से निगरानी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम के साथ मिलकर सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्कता डोज लगाई जानी है।
वहीं दूसरी तरफ़ आगामी तीन दिन के अंदर जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान परि²श्य को देखते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।