
HARYANA NEWS
हरियाणा: हथीन के मलाई गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव में नहीं मिल रही बिजली।
हरियाणा। हथीन उपमंडल के गांव मलाई में दो ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है। यह समस्या पिछले 15 दिनों से चली आ रही है। इस कारण जहां लोगों को पेयजल की परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं बिजली से संबंधित कार्य ठप पड़े हैं। ग्रामीण विभाग को इस समस्या की सूचना कई दिनों पहले दे चुके हैं, लेकिन आजकल कहकर ग्रामीणों को टाल दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि गांव मलाई की आबादी 10 दस हजार है। कहने को तो गांव में कई ट्रांसफार्मर लगे हैं, लेकिन दो ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब बताए गए हैं। इनमें एक ट्रांसफार्मर मख्खन मोड़ गढ़ी मोहल्ले का है तथा दूसरा मुगल मोहल्ले का बताया गया है। ग्रामीणों ने विभाग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रांसफार्मरों को लगाने की गुहार लगाई है। गढ़ी मोहल्ले के ट्रांसफार्मर की सूचना खराब होने के साथ ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक उसे बदला नहीं गया।
वहीं हाकम अली, निवासी गढ़ी मोहल्ला मलाई इस समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीण परेशान हैं। और नसरू, निवासी मलाई बिजली नहीं मिलने से सारे काम काज बंद पड़े हैं। रात को अंधेरे होने के कारण रास्तों से भी निकलना दूभर हो गया है। वहीं दुल्ली, निवासी गांव मलाई दोनों ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवा दिया जाएगा। इस बारे में संबंधित अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है।