Headlines
Loading...
हरियाणा: जींद में सेना के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से ग्रामीणों लोगों में मचा हड़कंप। .

हरियाणा: जींद में सेना के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से ग्रामीणों लोगों में मचा हड़कंप। .


हरियाणा। जींद में रविवार को सेना के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जीदं के गांव जाजनवाला के खेतों में हेलीकाप्टर को उतारा गया। हेलिकाप्टर को आता देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। खेतों में हेलीकाप्टर की लैंडिंग का पता चलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब हेलिकाप्टर नीचे उतर रहा था तो लोग इधर उधर भागते हुए नजर आए। 

वहीं जानकारी के अनुसार रविवार को सेना का हेलीकाप्टर गांव जाजनवाला के ऊपर से निकल रहा था, लेकिन गांव के पास आते ही वह नीचे की तरफ आने लगा और खेतों की तरफ चला गया। हेलीकाप्टर को नीचे आता देखकर ग्रामीण एक बार तो घबरा गए, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद हेलीकाप्टर ने गांव से कुछ दूरी पर गांव जाजनवाला निवासी जबर सिंह के गेहूं के खेतों में हेलीकाप्टर उतर गया। इसमें हेलीकाप्टर में सवार सेना के चार जवान नीचे उतरे तो लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि वहीं हेलिकाप्टर में सेना के चार जवान सवार थे। हेलिकाप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बारे में सेना की तकनीकी विंग को अवगत करवा दिया। लेकिन हेलीकाप्टर में क्या खराबी आई है, इसके बारे में हेलीकाप्टर में सवार सेना के जवानों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। फिलहाल सेना के जवान अपने स्तर पर आई खराबी को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। 

वहीं हालांकि सेना के जवानों ने किसी भी ग्रामीण को हेलीकाप्टर के पास नहीं जाने दिया। खेतों में उतरे हेलीकाप्टर पर एआइ 1123 नंबर लिखा हुआ है। बताया जाता है कि हेलीकाप्टर ने पंजाब के बठिंडा से उड़ान भरी थी और दिल्ली जा रहा था, लेकिन पायलट ने अचानक ही खराबी का पता चला तो उसे खेतों में उतार दिया। फिलहाल यह नहीं पता चला कि हेलीकाप्टर में सवार पांचों जवान सेना में किस रैंक पर हैं। बताया जाता है कि सेना की तकनीकी टीम आकर हेलीकाप्टर में आई खराब को ठीक करेगी।